*कल सोमवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करेंगे झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट, दुमका का उद्घाटन*
*उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक आयोजित*
*दुमका*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 24 नवंबर, सोमवार को दुमका जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट, दुमका का उद्घाटन किया जाएगा।
कार्यक्रम के सुचारु संचालन हेतु उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने निर्धारित स्थल पर मुस्तैदी से तैनात रहेंगे l कार्यक्रम में आने वाले आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए l
इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूर्णतः सुदृढ़ है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को आमजन से विनम्र व्यवहार करने एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया।



