*उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित*
*साहिबगंज*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के तहत चल रही विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने पुल निर्माण सहित सभी निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को सशक्त बनाना है, इसलिए निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रमाकांत, सहायक अभियंता (AE) और कनीय अभियंता (JE) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

Author: Em Tv Live



