*उपायुक्त विशाल सागर ने की खेल विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा*
*कहा – राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों की सुविधाओं के प्रति काफी गंभीर*
*देवघर*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सोमवार को जिले में खेल विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त जिले के विभिन्न प्रखंडों में बन रहे प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए।
बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने जिला खेल पदधिकारी को निदेशित किया कि देवघर जिला अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के निर्माण, मरम्मती व जीर्णोद्धार हेतु किए जा रहे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराए। साथ ही जिन प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण हो चुका है, उसे प्रखंड स्तर पर संचालन समिति का निर्माण करते हुए आमलोगों के प्रयोग हेतु उपलब्ध कराया जाय। इसके अलावे देवघर जिला अंतगर्त कुमैठा स्टेडियम में हो रहे निर्माण कार्य से अवगत हुए तथा जिला खेल पदधिकारी को निदेश दिया कि तय समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पन्न कराया जाय। आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के सुविधाओं के प्रति काफी गंभीर है। इसी दिशा में प्रखंड स्तर पर स्टेडियम व संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों की प्रतिभा को और अधिक निखारा जा सके।
बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


