*इस्राइली हमलों से ईरान में 600 की मौत; तेहरान ने इस्राइल पर दागी हाइपरसोनिक मिसाइल*
*नई दिल्ली*
ईरान और इस्राइल के बीच बीते पांच दिन से संघर्ष जारी है। आज छठवें दिन दोनों पुराने दुश्मनों के बीच संघर्ष और तेज हो गया। बुधवार सुबह कुछ घंटों में ही इस्राइल पर ईरानी मिसाइलों के दो हमले हुए। वहीं ईरान में इस्राइली हमलों के चलते अब तक 600 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण करने की बात कही है।
*ईरान में सत्ता परिवर्तन का मुद्दा उठा*
इस्राइली हमलों के बीच ईरान के अंतिम राजा के बेटे और निर्वासित विपक्षी नेता रेजा पहलवी ने सत्ता परिवर्तन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने दावा किया कि खामेनेई छिप गए हैं और इस्लामिक गणराज्य ढह रहा है। उन्होंने कहा कि एक भयभीत चूहे की तरह खामेनेई ने स्थिति पर नियंत्रण खो दिया है।
*खामेनेई बोले- जवाबी कार्रवाई करेंगे*
ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लड़ाई शुरू हो गई है। अली खैबर लौट आए हैं। उन्होंने घोषणा की कि हमें यहूदियों को कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। हम उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे।
*अमेरिका ने पश्चिम एशिया में तैनाती बढ़ाई*
अमेरिका मध्य पूर्व में और अधिक लड़ाकू विमान तैनात कर रहा है। युद्धक विमानों की तैनाती भी बढ़ा रहा है।अमेरिकी सेना ने उत्तर-पूर्वी सीरिया में स्थित दो और ठिकानों से वापसी कर ली है, जिससे सैनिकों की संख्या में तेजी आ गई है। इस बारे में अमेरिका समर्थित सीरियाई कुर्द बलों के कमांडर ने कहा कि इससे इस्लामिक स्टेट को फिर से उभरने का मौका मिल रहा है।
*ट्रंप ने कहा- ‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’*
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर चेतावनी दी कि अमेरिका का धैर्य खत्म हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई को मारने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, ट्रंप की टिप्पणियों से ईरान के खिलाफ उनका गुस्सा साफ जाहिर होता है। वह इस बात पर भी विचार कर रहे हैं कि ईरान के साथ अमेरिकी भागीदारी को और गहरा किया जाए या नहीं। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर ईरान के अयातुल्ला अली खामेनेई का जिक्र करते हुए लिखा है कि हमें ठीक से पता है कि तथाकथित सर्वोच्च नेता कहां छिपा है। हम उसे खत्म नहीं करने जा रहे, कम से कम अभी तो नहीं… हमारा धैर्य खत्म होता जा रहा है। तीन मिनट बाद ट्रंप ने पोस्ट किया, ‘बिना शर्त आत्मसमर्पण!
*इस्राइल पर ईरान का पलटवार, दागी हाइपरसोनिक मिसाइल*
ईरान ने भी इस्राइल के हमलों का जवाब दिया है। ईरान ने इस्राइल पर हाइपरसोनिक मिसाइल दागी है। मौजूदा संघर्ष में ऐसा पहली बार हुआ है जब ईरान ने इस्राइल पर हाइपरसोनिक मिसाइल दागी है। जवाब में इस्राइल ने तेहरान के पास हवाई हमले किए। तेहरान और करज दोनों में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।


