Skip to content

Em Tv Live

आत्मा एग्रो पार्क दुमका में उच्च मूल्य फसल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित* 

*आत्मा एग्रो पार्क दुमका में उच्च मूल्य फसल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*

 

*प्रशिक्षण के दौरान महिला दीदियों ने स्ट्रॉबेरी एवं अन्य उच्च मूल्य फसलों को अपनाने में दिखाई गहरी रुचि*

 

*दुमका*

 

*ब्यूरो रिपोर्ट*

 

आज दिनांक 19 सितम्बर 2025 को आत्मा एग्रो पार्क दुमका में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान तथा कृषि विभाग, उद्यान विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र दुमका के सहयोग से उच्च मूल्य फसल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दुमका सदर प्रखंड की महिला किसानों, सखी मंडल की दीदियों एवं प्रगतिशील किसानों सहित कुल 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का मुख्य आकर्षण स्ट्रॉबेरी की खेती रही, जिसे उच्च मूल्य फसल के रूप में किसानों की आय वृद्धि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण बताया गया।

 

विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को स्ट्रॉबेरी उत्पादन की आधुनिक तकनीक, पौध प्रबंधन, रोग एवं कीट नियंत्रण, सिंचाई पद्धति और विपणन संभावनाओं की जानकारी दी। साथ ही मृदा परीक्षण की आवश्यकता, संकट काल में जल प्रबंधन की रणनीतियां, समय पर पौधारोपण का महत्व, तालाब एवं डोभा में संग्रहित जल के योजनाबद्ध उपयोग की योजना और किसानों के लिए एक्सपोजर विजिट के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

इस प्रशिक्षण के दौरान महिला दीदियों ने स्ट्रॉबेरी और अन्य उच्च मूल्य फसलों को अपनाने में गहरी रुचि दिखाई और इसे अपनी आजीविका सुधारने के लिए एक बड़े अवसर के रूप में देखा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों, विशेषकर महिला दीदियों को वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों और बाजारोन्मुखी फसलों से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि करना और ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाना है।

https://www.emtvlive.in/

http://aajtakjharkhand.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *