Em Tv Live

अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता में सिविल सोसायटी दुमका की बैठक आयोजित* 

*अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता में सिविल सोसायटी दुमका की बैठक आयोजित*

 

*बैठक में अंबेडकर जयंती पर दुमका के अंबेडकर चौक पर स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण का निर्णय*

 

*दुमका रेलवे स्टेशन में कोयला ढुलाई के कारण आमजनों को हो रही परेशानियों पर सांसद व विधायक की चुप्पी पर उठाए सवाल*

 

*दुमका*

 

*ब्यूरो रिपोर्ट*

 

रविवार को सिविल सोसायटी दुमका की एक बैठक दुमका परिसदन में सिविल सोसायटी दुमका के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में सिविल सोसायटी दुमका की पिछले कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की गई| बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल दिनांक -14.04.2025 को संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की के जयंती पर हर वर्ष की तरह इस बार भी दुमका के अंबेडकर चौक पर स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर प्रातः 9 बजे माल्यार्पण किया जाएगा। बाबा साहब की जयंती के दिन संध्या 5 बजे से टीन बाजार चौक पर सिविल सोसायटी ने दुमका संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया।

 

बैठक में बताया गया कि सिविल सोसायटी,दुमका ने देश के प्रधानमंत्री, रेल मंत्री,पर्यावरण विभाग, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से स्टेशन परिसर में कोयला ढुलाई बंद करने को लेकर कई बार मांग-पत्र देने के बाद भी कोयला ढुलाई का कार्य यथावत जारी है, जिससे आमजन, छात्र-छात्राएं और यहां तक कि रेलवे कर्मचारी प्रभावित हैं| फिर भी अंधी, गुंगी, बहरी सरकार और प्रशासन मौन साधे हुए हैं| यहां तक कि यहां के सांसद ने कभी भी लोकसभा में इस गंभीर मुद्दे को नहीं उठाया और ना ही यहां के विधायक ने विधानसभा में इस विषय को उठाया। जनप्रतिनिधि सार्वजनिक करें कि आखिर किस कारण से इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं? जबकि यहां के जनमानस गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते जा रहें हैं। यहीं दुमका रेलवे स्टेशन था जहां सुबह शाम लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए टहलने जाया करते थे| वहीं आज स्टेशन परिसर कुछ देर लोग रुक जाएं तो सांस संबंधित गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाएंगे। सिविल सोसायटी दुमका ने निर्णय लिया कि अब निर्णायक फैसला लेने की जरूरत है| सोसायटी दुमका में जन जागरूकता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ कर आंदोलन करेगी, जिसका निर्णय अगले रविवार दिनांक – 20.04.2025 को आयोजित बैठक में लिया जाएगा।

 

बैठक में सचिव संदीप कुमार जय बमबम, संयुक्त सचिव अखिलेश झा, कार्यकारिणी सदस्य रामाकांत साह, लक्ष्मी नारायण साह,अधिवक्ता संजीव कुमार दास आदि उपस्थित थे।

https://www.emtvlive.in/

http://aajtakjharkhand.in

Em Tv Live
Author: Em Tv Live

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *